8 June, 2022

पीली साड़ी में शिल्पा शेट्टी ने ढाया कहर

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आजकल अपनी आने वाली फिल्म निकम्मा के प्रमोशन में बिजी हैं.

हाल ही में शिल्पा को डांस इंडिया डांस के सेट पर स्पॉट किया गया.

VC: viralbhayani

येलो ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज में शिल्पा परफेक्ट समर वाइब्स दे रही हैं.

ओपन हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप लुक में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

फैंस शिल्पा की तारीफ करते नहीं थक रहे और उनके इस लुक पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

एक ने लिखा, 'कौन कहेगा कि ये 46 साल की है.' वहीं एक ने लिखा कि आप वाकई बहुत खूबसूरत हैं.

कुछ फैंस को शिल्पा की येलो साड़ी बहुत पसंद आ रही है. कुछ यूजर्स शिल्पा की चाल पर फिदा हैं.

लंबी हाइट और परफेक्ट फिगर की वजह से शिल्पा हर आउटफिट में कमाल की दिखती हैं.

इस इंडो वेस्टर्न साड़ी को शिल्पा ने काफी ग्रेस के साथ कैरी किया है.

अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए शिल्पा हर दिन घंटों योग करती हैं.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां...