लड़कियों की शर्ट में बटन बाईं तरफ क्यों होते हैं? इंटरेस्टिंग है फैक्ट

शर्ट ऐसा आउटफिट है जिसे लड़के और लड़कियां दोनों कैरी करते हैं.

बढ़ती हुई डिमांड के मुताबिक, मार्केट में अलग-अलग डिजाइन की शर्ट मौजूद है जिन्हें लोग ओकेजन के मुताबिक कैरी करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़कों और लड़कियों की शर्ट में एक खास अंतर होता है जिस पर काफी कम लोगों का ध्यान गया है?

दरअसल, जहां लड़कों की शर्ट में बटन दाईं ओर लगे होते हैं, वहीं लड़कियों की शर्ट में बटन बाईं ओर लगे होते हैं.  इस बारे में कई तर्क दिए जाते हैं जिन्हें आगे की स्लाइड्स में जान सकते हैं.

एक तर्क ये भी दिया जाता है कि नेपोलियन को अपने वेस्टकोट में दो बटनों के बीच दाहिना हाथ फंसा के खड़ा होना पसंद था. जिसका महिलाएं मजाक उड़ाती थीं. ऐसे में उसने महिलाओं की शर्ट में बटन बाईं ओर लगाने का हुक्म दिया था.

ऐसा भी कहा जाता है कि मध्यकाल में शर्ट में बटन नहीं होते थे. शर्ट के दोनों हिस्सों को क्लिप, लेस या पिन से जोड़ा जाता था. फिर 13 और 14 वीं सदी में बटन का चलन शुरू हुआ. ऐसे में रईस लोग सोने, चांदी और हाथी दांत के बटन लगाने लगे थे.

जब अमीर लोगों की पत्नियों की बात आई तो अक्सर उन्हें कपड़े हेल्पर पहनाया करती थीं. जब हेल्पर उन्हें कपड़े पहनाती थीं तो वो कपड़े पहनने वाले के सामने होती थीं और ऐसे में उन्हें बटन लगाने में परेशानी होती थी.

कहा जाता है कि महिलाएं बच्चों को गोद में उठाने के लिए बाएं हाथ का इस्तेमाल करती थी. अब ऐसे में ब्रेस्ट फीडिंग कराने के लिए उन्हें बटन खोलने में परेशानी होती थी इसलिए बटन बाईं ओर लगाने शुरू किए.

फिर क्या था महिलाओं की शर्ट में बाईं ओर बटन लगाना शुरू हुआ और तब से अब तक वही तरीका चलता आ रहा है.

कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में अंतर पैदा करने के लिए जान बूझकर उनकी शर्ट में बटन अलग-अलग तरफ लगाए गए.