05 Dec 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी का स्टाइल और फैशन सबको पसंद आता है.
Credit: Instagram
इसके साथ ही श्लोका की जो एक चीज लोगों को पसंद आती है, वह उनकी सादगी है.
Credit: Instagram
श्लोका जहां भी जाती हैं, उसी के रंग में रंग जाती हैं. इसका ताजा उदाहरण उनका वायरल वीडियो है.
Credit: Instagram
अंबानी परिवार की बड़ी बहू को जयपुर में एक शादी में म्यूजिकल परफॉर्मेंस एंजॉय करते देखा गया.
Credit: Instagram/@karnamtheband
श्लोका ना केवल लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस एंजॉय कर रही हैं, बल्कि खुद सुर से सुर मिलाकर गा भी रही हैं.
Credit: Instagram/@karnamtheband
वायरल वीडियो में श्लोका नेवी ब्लू लॉन्ग गाउन पहने पारंपरिक लुक में नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@karnamtheband
उनके गाउन के नेक और स्लीव्स पर पिंक और वाइट कलर के फूलों की एम्ब्रॉडरी हुई है, जो इसे हेवी लुक दे रही थी.
Credit: Instagram/@karnamtheband
उन्होंने अपने लुक को पार्टी परफेक्ट बनाने के लिए कानों में डायमंड ईयरिंग्स और हाथों में अंगूठी पहनी.
Credit: Instagram/@karnamtheband
श्लोका का यूं गुनगुनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram/@karnamtheband