पत्नी श्लोका को साथ लेकर कहां निकले आकाश अंबानी, कमाल की लगी जोड़ी, फोटो वायरल

21 Nov 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार के पावर कपल्स में शुमार आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की केमिस्ट्री हमेशा लोगों का दिल जीत लेती है.

Credit: Instagram

दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार किसी न किसी तरह से लोगों के सामने आ ही जाता है. हाल ही में एक बार फिर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया.

Credit: Instagram

महाराष्ट्र इलेक्शंस में आकाश के साथ वोट डालने पहुंचीं श्लोका जब पोलिंग बूथ से बाहर निकलीं तो वह अपने पति का हाथ थामे नजर आईं.

Credit: Yogen Shah

श्लोका और आकाश ने वोटिंग के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए पोज दिए.

Credit: Yogen Shah

इस दौरान अंबानी परिवार की बड़ी बहू बेहद सिंपल लुक में नजर आईं.

Credit: Instagram

उन्होंने ऑफ वाइट कलर का 2 पीस कुर्ता सेट पहना था. 

Credit: Yogen Shah

श्लोका ने रोजप्रेट ब्रांड का लूज फिट कुर्ता पहना था, जिसकी वी नेकलाइन उसे स्टाइलिश लुक दे रही थी. कुर्ते के फ्रंट और स्लीव्स पर कलरफुल फूल छपे हुए थे.

Credit: Yogen Shah

अंबानी खानदान की बड़ी बहू ने कुर्ते को मैचिंग पैंट्स के साथ स्टाइल किया था. श्लोका का यह सिंपल मगर स्टाइलिश कुर्ता सेट महज 8,200 रुपये का है. 

Credit: Yogen Shah

उन्होंने अपने नो मेकअप लुक को कानों में डायमंड स्टड और हाथों में घड़ी और ब्रेसलेट पहन कंप्लीट किया. 

Credit: Yogen Shah

जहां श्लोका इस सूट में स्टाइलिश लगीं, वहीं आकाश भी ब्लैक पत्तियों वाली वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम लगे.

Credit: Yogen Shah