अनंत और राधिका की शादी हो चुकी है लेकिन अभी भी शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं.
लोगों के बीच इस शादी को लेकर काफी क्रेज था, यही वजह है कि पिछले काफी समय से अनंत-राधिका की शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
अब इस शादी से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी का है.
इस शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी, उनकी पत्नी श्लोका और बहन ईशा अंबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठी हुई दिख रही हैं.
इस वीडियो में श्लोका सेरेमनी में जागते रहने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर थकान और नींद दिख रही है.
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो कई यूजर्स उनके सपोर्ट में नजर आए. यूजर्स ने कहा कि इतने बड़े फंक्शन में ये सब होना बहुत ही सामान्य सी बात है.
इस सेरेमनी में श्लोका ने बेहद सुंदर आउटफिट पहना था.
श्लोका ने रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था जिसे उन्होंने डायमंड की जूलरी के साथ पेयरअप किया था.
श्लोका ने डायमंड के मैचिंग कंगन पहने हुए थे. खुले बालों और माथे पर बिंदी लगाए श्लोका बेहद प्यारी लग रही थीं.