'पृथ्वी'-'वेदा' के नाम के ब्रेसलेट पहन स्पॉट हुईं श्लोका अंबानी, दिखा खूबसूरत अंदाज

27 Feb 2025

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी का आउटफिट से लेकर जूलरी कलेक्शन तक कमाल का है.

Credit: Instagram/@YogenShah

वह हर इवेंट में अपने लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं. कुछ ऐसा ही हाल ही में राज कपूर के नाती आदर जैन की शादी में भी हुआ.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

आदर औ अलेखा आडवाणी की शादी में श्लोका पति आकाश अंबानी के साथ पहुंची थीं. उन्होंने शादी के लिए हाउस ऑफ मसाबा का समरटाइम पारिजात सॉर्बेट लहंगा पहनना चुना.

Credit: Instagram/@YogenShah

लाइट पिंक और येलो कलर की स्ट्राइप्स से बने इस लहंगे पर फ्लावर प्रिंट था, जिसे गोल्डन बॉर्डर से सजाया गया था.

Credit: Instagram/@YogenShah

श्लोका ने अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए लहंगे के साथ नॉर्मल दुपट्टे की जगह कस्टम केप कैरी की.

Credit: Instagram/@YogenShah

इस जैकेट स्टाइल केप को गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और मोतियों से सजाया गया था. श्लोका के इस लहंगे की कीमत 90 हजार बताई जा रही है.

Credit: Instagram/@YogenShah

अपने लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए श्लोका ने ग्रीन एमेराल्ड नेकलेस और चूड़ियां पहन कर कंप्लीट किया. उन्होंने अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए सॉफ्ट मेकअप और खुले बाल चुने.

Credit: Instagram/@YogenShah

ऊपर से नीचे तक महंगी-महंगी जूलरी में सजीं श्लोका ने हाथों में कुछ और एसेसरीज भी पहनी हुई थी.

Credit: Instagram/@YogenShah

उन्होंने हाथ में चूड़ियों के साथ ही तीन ब्रेसलेट पहने हुए थे, जिन पर उनके बेटे पृथ्वी और बेटी वेदा का नाम लिखा था. 

Credit: Instagram 

तीसरे ब्रेसलेट पर 'मम्मा' लिखा था. बता दें, ये ब्रेसलेट डायमंड या गोल्ड से बने नहीं थे. यह उस तरह के ब्रेसलेट थे जो बच्चे 'जूलरी मेकिंग गेम' में बनाते हैं.

Credit: Instagram/@YogenShah

जहां श्लोका लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं आकाश ब्लू कलर के सफारी सूट में हैंडसम लग रहे थे.

Credit: Instagram/@YogenShah