17 Feb 2025
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की लेडीज का फैशन हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. नीता अंबानी से लेकर उनकी बहुएं तक अपने यूनिक फैशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं.
Credit: Instagram/@nmacc.india
अपनी सास नीता अंबानी की तरह ही श्लोका अंबानी भी अक्सर अपना खूबसूरत स्टाइल फ्लॉन्ट करती दिखती हैं.
Credit: Instagram/@dmjatia
हाल ही में रणधीर कपूर और जेह अली खान की बर्थडे पार्टी में श्लोका का कैजुअल लेकिन स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला.
Credit: Instagram/@YogenShah
बर्थडे पार्टी में पृथ्वी और वेदा के साथ पहुंचीं श्लोका ने जींस टॉप कैरी किया, लेकिन उनकी जींस काफी यूनिक थी.
Credit: Instagram/@YogenShah
श्लोका ने पार्टी के लिए सी न्यूयॉर्क ब्रांड का वाइट कलर का टैंक टॉप चुना. फ्लटर स्लीव्स वाले इस टॉप का वर्टिकल प्लीट्स पैटर्न था.
Credit: Website
इस पेपलम टॉप को अंबानी परिवार की बड़ी बहू ने payton जींस के साथ पेयर किया था. श्लोका की ब्लू जींस पर वाइट कलर से पिजन वाले पैच लगे थे, जो इसे अलग बना रहे थे.
Credit: Instagram/@YogenShah
बता दें, श्लोका की जींस 39,030 रुपये बताई जा रही है. श्लोका ने अपने इस सिंपल लुक को मिनिमल जूलरी के साथ कैरी किया. उन्होंने इसके साथ सिल्वर हूप्स इयररिंग्स, वॉच और ब्रेसलेट्स के साथ पेयर किया.
Credit: Website
इसके साथ ही श्लोका ने Hermes Kelly ब्रांड का ग्रे और येलो कलर का बैग कैरी किया. श्लोका खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/@YogenShah
श्लोका के बच्चों की बात करें तो पृथ्वी को ब्लू और ब्लैक कलर की स्ट्राइप्स वाली टीशर्ट और जींस पहने देखा गया, वहीं वेदा मम्मी की गोद में कॉटन की फ्रॉक पहने क्यूट लगी.
Credit: Instagram/@YogenShah