14 Nov 2024
By: Aajtak.in
ईशा अंबानी के ब्रांड टीरा ब्यूटी का पहला स्टोर लॉन्च इवेंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Credit: Instagram
इवेंट से ईशा से लेकर नीता अंबानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटोज सबका ध्यान खींच रही हैं.
Credit: Yogen Shah
जहां नीता अंबानी अपने बेटी ईशा के साथ इवेंट पहुंचीं, वहीं भाभी श्लोका अपनी ननद को सपोर्ट करने के लिए दादी सास कोकिला बेन अंबानी के साथ गईं.
Credit: Yogen Shah
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका का यूं अपनी दादी सास के साथ पहुंचना सभी को खूब भा रहा है.
Credit: Yogen Shah
श्लोका के संस्कार जहां सभी को पसंद आ रहे हैं, वहीं उनका फैशन भी परफेक्ट लगा. वह अपनी ननद के इवेंट में शिमरी वाइट गाउन पहन पहुंचीं.
Credit: Yogen Shah
वायरल वीडियो में श्लोका को आइवरी शेड के फुल-बॉडी-लेंथ गाउन में देखा जा सकता है. उनका स्लीवलेस गाउन कढ़ाई से सजा है.
Credit: Yogen Shah
श्लोका ने अपने आउटफिट को आधे बंधे बालों, स्टैक्ड बीडेड ब्रेसलेट, टीयर-ड्रॉप ईयरिंग्स और चोकर के साथ स्टाइल किया.
Credit: Yogen Shah
कोकिलाबेन की बात करें तो वह इवेंट के लिए गुलाबी कढ़ाई वाली साड़ी और चमचमाते गहनों से सजी नजर आईं.
Credit: Yogen Shah
श्लोका का यह सादगी से भरा अंदाज सभी को बहुत भा रहा है.
Credit: Yogen Shah