अंबानी खानदान की बहू के साथ स्पॉट हुई प्रेग्नेंट एक्ट्रेस, स्लीवलेस वाइट गाउन में लगी हसीन

12 Nov 2024

By: Aajtak.in

टीवी की संस्कारी बहुओं में से प्रीता यानी श्रद्धा आर्या के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं. 

Credit: Instagram/@sarya12

वह मां बनने वाली हैं और अपने इस प्रेग्नेंसी पीरियड को फुलऑन एंजॉय कर रही हैं. 

Credit: Instagram/@sarya12

हैविली प्रेग्नेंट होने के बाद भी श्रद्धा खूब पार्टीज अटेंड कर रही हैं, जिसमें उनका बोल्ड और ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है.

Credit: Instagram/@sarya12

हाल ही में श्रद्धा को स्लीवलेस वाइट मैक्सी गाउन पहन एक पार्टी में जमकर डांस करते और मस्ती करते देखा गया. खास बात यह है कि इस पार्टी में श्रद्धा के साथ अंबानी परिवार की बहू भी नजर आई.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा आर्या फोटोज में टीना अंबानी के साथ पोज देती दिखीं. टीना ने बेज कलर का को ऑर्ड-सेट पहना था, जिसमें कुर्ता और प्लाजो थे.

Credit: Instagram/@sarya12

टीना ने फुल स्लीव्स और शॉर्ट लेंथ कुर्ते को बेज कलर के सेल्फ डिजाइन वाले प्लाजो और हैंडबैग के साथ स्टाइल किया.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा की बात करें तो उनके स्लीवलेस गाउन की नेकलाइन पर ब्लैक कलर की लेस से डिजाइनिंग हुई थी.

Credit: Instagram/@sarya12

प्रेगनेंट एक्ट्रेस फोटोज में अपना बेबी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने दो लेयर वाला पर्ल नेकलेस पहन अपने लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@sarya12

वहीं श्रद्धा के मेकअप की बात करें तो वह मिनिमल मेकअप में भी बहुत खूबसूरत दिखीं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी ग्लो उनके लुक को हसीन बना रहा था.

Credit: Instagram/@sarya12