श्रद्धा कपूर अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस से लोगों की दीवाना बना देती हैं.
उनका देसी अवतार फैंस को बहुत पसंद आता है.
ग्रीन कलर की रफल साड़ी में श्रद्धा बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ऑक्सीडाइज ज्वेलरीज कैरी की है.
पीच कलर की साड़ी में श्रद्धा के इस सिंपल लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है.
इस इंडो-वेस्टर्न साड़ी में श्रद्धा बहुत गॉर्जियस लग रही हैं.
इस रेड कलर की साड़ी को श्रद्धा ने स्लीवलेस मिरर वर्क ब्लाउज के साथ कैरी किया है.
ब्लू कलर के लहंगे में श्रद्धा के इस अंदाज पर कोई भी फिदा हो जाए.
ब्राइडल लहंगे को इस लुक को श्रद्धा ने हेवी ज्वेलरी और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है.
व्हाइट कलर के लंहगे, झुमकों और पोनीटेल में श्रद्धा बहुत प्यारी लग रही हैं.
खुद को फिट बनाए रखने के लिए श्रद्धा जिम में कड़ी मेहनत करती हैं.