12 Aug 2024
By: Aajtak.in
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्त्री 2' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.
Credit: instagram/@shraddhakapoor
ऐसे में वह जगह-जगह लाल आउटफिट्स में मनमोहक स्त्री बनकर पहुंच रही हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: instagram/@shraddhakapoor
एक बार फिर राजकुमार राव के साथ श्रद्धा का ग्लैमरस अवतार नजर आया.
Credit: instagram/@shraddhakapoor
श्रद्धा कपूर ने डिजाइनर अनीता डोंगरे की फ्लोरल सिल्क मिडी ड्रेस पहनी थी, जिस पर पिछवाई वर्क था.
Credit: instagram/@shraddhakapoor
उनकी स्लीवलेस ड्रेस पर रंग-बिरंगे फूलों का काम था, जो श्रद्धा की खूबसूरती को बेहतरीन ढंग से कॉम्पलीमेंट कर रहा था.
Credit: instagram/@shraddhakapoor
ड्रेस पर हुआ हैंडवर्क इसे और खास बनाता है. श्रद्धा की इस ड्रेस की कीमत 1, 99,000 रुपये है.
Credit: instagram/@shraddhakapoor
श्रद्धा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टेटमेंट ईयरिंग्स और नोज रिंग पहनी थी.
Credit: instagram/@shraddhakapoor
एक्ट्रेस की शिमरी आंखें, हैवी मस्कारा और न्यूड लिप्स श्रद्धा के लुक को क्लासी बना रहे थे.
Credit: instagram/@shraddhakapoor
श्रद्धा ने अपनी ड्रेस को जारा ब्रांड की गोल्डन सैंडल के साथ पेयर किया था, जिसकी कीमत महज 3,290 रुपये है.
Credit: instagram/@shraddhakapoor
बता दें, श्रद्धा और राजकुमार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों जमकर डांस कर रहे हैं.
Credit: instagram/@varindertchawla