मैरून साड़ी, अजरख वाला ब्लाउज...श्रद्धा कपूर का देसी अंदाज छाया, लगीं बेहद खूबसूरत

6 Aug 2024

By: Aajtak.in

श्रद्धा कपूर इन दिनों मुंबई की सड़कों पर 'स्त्री' बनी घूमती नजर आ रही हैं. दरअसल, वह अपनी और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 

Credit: Instagram/@shraddhakapoor

लगातार प्रमोशन कर रहीं श्रद्धा कपूर का स्टाइल और फैशन लोगों को हमेशा से ही काफी पसंद है.

Credit: Instagram/@shraddhakapoor

हाल ही में उन्हें मैरून रंग की अजरख साड़ी में अपनी खूबसूरत का जलवा बिखेरते देखा गया. 

Credit: Instagram/@shraddhakapoor

श्रद्धा की साटन जॉर्जेट साड़ी पर हाथ से सीक्वेंस का काम किया गया था. साड़ी में लगे सीक्वेंस और ब्लू-मैरून कटिंग वाला बॉर्डर ने इसे लुक दिया.

Credit: Instagram/@shraddhakapoor

अपने लुक को पूरा करने के लिए, श्रद्धा ने साड़ी को अजरख-प्रिंटेड वी-नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया.

Credit: Instagram/@shraddhakapoor

उनके ब्लाउज पर सीक्वेंस की डिटेलिंग है, जिसे कारीगरों ने हाथ से किया है. नित्या बजाज ब्रांड की इस साड़ी की कीमत 48,500 रुपये है.

Credit: Instagram/@shraddhakapoor

श्रद्धा ने अपने लुक को शानदार गोल्डन फ्लोरल चोकर नेकलेस,नोज रिंग, मैचिंग स्टेटमेंट ईयररिंग्स, अंगूठियां और हाई हील्स के साथ पूरा किया.

Credit: Instagram/@shraddhakapoor

उनके लुक को हाइलाइट करने का काम उनके लंबे और घने बाल कर रहे हैं, जो उन्हें मनमोहक रूप दे रहे हैं. 

Credit: Instagram/@shraddhakapoor

श्रद्धा ने अपने लुक को न्यूड लिपस्टिक, शिमरी आईशैडो और स्मोकी आइज के साथ कंप्लीट किया.   

Credit: Instagram/@shraddhakapoor