19 October 2022
(Credit: Instagram/palaktiwari)


ब्रालेट पर जैकेट, हाथ में नाशपाती, श्वेता तिवारी की बेटी ने गिराई बिजली

'बिजली-बिजली' गर्ल यानी पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी हैं.

(Credit: Instagram/palaktiwari)

पलक तिवारी काफी फेमस स्टार किड हैं और उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. 

(Credit: Instagram/palaktiwari)

पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू करने जा रही हैं.

(Credit: Instagram/palaktiwari)

पलक तिवारी काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. वह अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/palaktiwari)

पलक तिवारी का फैशन सेंस कमाल का है जिसे कोई भी गर्ल्स पार्टी या अन्य मौकों के लिए ट्राय कर सकती हैं.

(Credit: Instagram/palaktiwari)

पलक तिवारी ने हाल ही में एक फोटो शूट कराया है जो कि काफी चर्चा में है.

(Credit: Instagram/palaktiwari)

अगर आप लेट नाइट पार्टी या क्लब जा रही हैं तो पलक के इस लुक की तरह ड्रेसअप कर सकती हैं.

(Credit: Instagram/palaktiwari)

फोटो शूट में पलक तिवारी ने क्रॉप डेनिम जैकेट और डेनिम ब्लू जींस पहनी हुई है.

(Credit: Instagram/palaktiwari)

जैकेट के साथ पलक ने मैचिंग की लाइट ब्लू कलर की ब्रा पहनी है.

(Credit: Instagram/palaktiwari)

पलक ने कान में गोल्डन हूप्स पहने हुए हैं, बालों को खुला रखा है और गले में नेकलेस पहना हुआ है.

(Credit: Instagram/palaktiwari)