(Image credit: Instagram/Shweta tiwari) 2 January 2023

हद से ज्यादा ग्लैमरस हुईं 42 साल की श्वेता तिवारी, लोग बोले- बेटी को भी दे रही मात

श्वेता तिवारी 42 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.

(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)

श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं.

(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)

श्वेता ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)

श्वेता तिवारी ने इन फोटोज में थाई हाई स्लिट सेक्सी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है.

(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)

श्वेता ने यह ड्रेस एंब्रोएडी इवनिंग ड्रेस एंड फैशन 𝗘𝗟𝗜 𝗕𝗜𝗧𝗧𝗢𝗡 कलेक्शन से ली है और उसे विक्टर रेविशन ने स्टाइल किया है. 

(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)

श्वेता तिवारी की हाई स्लिट ड्रेस रोज गोल्ड कलर की है.

(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)

श्वेता तिवारी के इस प्लगिंग नेकलाइन वाली ड्रेस पर सितारे और सीक्वेंस लगे हुए हैं.

(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)

श्वेता ने अपने बालों को दाईं ओर खुला रखा हुआ है. कान में लाल ईयरिंग और हाथ में कंगन पहना हुआ है.

Heading 2

(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)

ग्लैमरस लुक के लिए श्वेता ने लाइट मेकअप किया है जिसमें ब्लश, मस्कारा, आई लाइनर, लिपस्टिक और आई शैडो का यूज किया है.

(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)