43 की उम्र में दो बच्चों की मां ने फ्लॉन्ट किए एब्स, 23 साल की बेटी को भी छोड़ा पीछे

13 NOV 2024

By: Aajtak.in

टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती पर हर कोई फिदा है.

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

एक्ट्रेस की फिटनेस और फैशन को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

वह अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनका फैशन सबका दिल जीत लेता है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

 श्वेता का हर बार अलग अंदाज नजर आता है. कुछ फोटोज में वह पिंक को-ऑर्ड सेट पहने बेड पर लेटकर स्टाइलिश पोज दे रही हैं. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

फोटोज में उनकी किलर स्माइल उनके फैंस का दिल चुरा रही है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

इस फोटो में श्वेता पीच कलर की साटन  साड़ी में एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

उन्होंने साड़ी को सिल्वर कलर के ऑफ- शोल्डर ब्लाउज और डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया. इन फोटोज में श्वेता की कातिल फिगर उनकी बेटी पलक तिवारी की फिटनेस को भी फेल कर रही है.

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

इस तस्वीर में श्वेता पार्टी मोड में दिखाई दीं. उन्होंने ब्लैक लूज हाई वेस्ट पैंट के साथ ऑफ वाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना है, जिसपर ब्लैक कलर की बो की डिटेलिंग है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता का स्मोकी आई मेकअप और किलर स्माइल उनके पूरे लुक को हाईलाइट करने का काम कर रही है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

इन फोटोज में श्वेता का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है. एक्ट्रेस बाथरूम में बैठकर बाथरोब पहने बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही हैं.

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप चुना. उनके ग्लॉसी लिप्स उनकी स्माइल को और खूबसूरत बनाने का काम कर रहे हैं.

Credit: Instagram/@shweta.tiwari