21 October 2022
(Credit: Instagram/shwetatiwari)


श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स, नहीं लगतीं 'परी' से कम

श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनका फैशन सेंस काफी कमाल है. 

(Credit: Instagram/shwetatiwari)


श्वेता तिवारी फिटनेस और फैशन के मामले में इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. वह काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.

(Credit: Instagram/shwetatiwari)

'कूलेस्ट मॉम' श्वेता तिवारी का फैशन सेंस किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है.

(Credit: Instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी हमेशा अप टू डेट रहती हैं और वेस्टर्न से एथनिक तक, हर तरह की ड्रेस पहनती हैं.

(Credit: Instagram/shwetatiwari)

दिवाली आ गई है. अगर आप साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं तो श्वेता तिवारी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

(Credit: Instagram/shwetatiwari)


श्वेता तिवारी की तरह सिल्क साड़ी पहनकर दिवाली नाइट को खूबसूरत दिख सकती हैं. साड़ी के बॉर्डर से मैच करती हुई ज्वेलरी पहनें और बालों में बन बनाएं या खुला रखें.

(Credit: Instagram/shwetatiwari)


श्वेता तिवारी ने इस फोटो में ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी के साथ मैचिंग की जूलरी पहनी है और लाइट मेकअप किया है.आप भी श्वेता के इस लुक को ट्राय कर सकती हैं.

(Credit: Instagram/shwetatiwari)


दमदार लुक के लिए श्वेता की तरह यह लाल साड़ी एकदम सही रहेगी. रेड साड़ी के साथ ऑफ शेल्डर ब्लाइज कैरी करें. बालों को खुला रखें, ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं और लाइट मेकअप करें.

(Credit: Instagram/shwetatiwari)

आजकल फ्लोरल साड़ी का ट्रेंड फैशन में है. श्वेता की तरह आप भी व्हाइट फ्लोरल साड़ी पहन सकती हैं. इसके साथ रेड सिंपल ब्लाउज पहनें और श्वेता की तरह स्टाइलिश दिखें. 

(Credit: Instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी की यह साड़ी बेहद स्टनिंग लग रही है. आप भी श्वेता की तरह लाइनिंग डिजाइन वाली साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी के साथ वीनेक वाला डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं.

(Credit: Instagram/shwetatiwari)