3 December 2022

'तुम प्रेम हो मेरा...' श्वेता तिवारी ने डोरी वाला ब्लाउज पहनकर कराया फोटोशूट तो फैंस बोले

Story: Mradul Singh Rajpoot

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी भले ही 42 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. 

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. वह अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी ने अपनी ग्लैमरस फोटोज से अपनी उम्र को काफी पीछे छोड़ दिया है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता ने AdaByMehar कलेक्शन की साड़ी पहनी है जिसे सोहेल मुद्गल और विक्टर ने स्टाइल किया है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

लाइट ग्रीन सीक्वन साड़ी में श्वेता तिवारी बेहर ग्लैमरस लग रही हैं.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी की सीक्वन साड़ी में सितारे लगे हुए  हैं जो कि उन पर काफी जंच रही है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

साड़ी के साथ श्वेता ने हार्ट शेप्ड स्ट्रैप्स ब्लाउज कैरी किया है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

डोरी ब्लाउज से लुक और भी अट्रैक्टिव लग रहा है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

लाइट मेकअप, स्मोकी आई, न्यूड लिपिस्टिक, खुले बाल, सिल्वर ईयररिंग्स और ऑफ शोल्डर ड्रेस में श्वेता तिवारी काफी खूबसूरत लगी हैं.

(Credit: instagram/shwetatiwari)