20 October 2022

श्वेता तिवारी के अब तक के सबसे ग्लैमरस लुक्स, ढा रहीं कहर

(Credit: instagram/shwetatiwari)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी भले ही 42 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. 

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. वह अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी ने अपनी ग्लैमरस फोटोज से अपनी उम्र को काफी पीछे छोड़ दिया है जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी ने अपने आपको कैजुअल के साथ बोल्ड लुक दिया है. उन्होंने पिंक ब्लेजर के साथ मैचिंग की ब्रा और ट्राउजर कैरी किया है. लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

थाई स्लिट वन ऑफ शोल्डर गाउन में श्वेता ग्लैमरस लग रही हैं. कमर की साइड से गाउन में नीचे की ओर सिलहुट गई हुई हैं. कान में ईयररिंग पहने हैं और बालों को खुला रखा है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

स्मोकी आई, डार्क लिपिस्टिक, खुले बाल, सिल्वर ईयररिंग्स और ऑफ शोल्डर ड्रेस में श्वेता तिवारी काफी हॉट लगी हैं.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता का यह सेमी फॉर्मल लुक काफी पसंद किया गया. इसमें उन्होंने कॉरसेट स्टाइल डेनिम टॉप के साथ वाइट कलर की निक्कर (शॉर्ट्स) पहनी थी.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

टर्टल नेक फुल स्लीव्स टॉप के साथ लेदर के लॉन्ग स्कर्ट ने श्वेता को बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक दिया है. एसेसरीज ने लुक पूरा किया है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

श्वेता तिवारी ग्रीन और गोल्डन डिजाइन गाउन में बेहद ग्लैमरस लगी हैं. उनको देखकर कोई भी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. उन्होंने कोई भी एसेसरीज कैरी नहीं की है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)

वाइट वनआर्म ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस में श्वेता तिवारी क्यूट लग रही हैं. उनके एक्सप्रेशन ने उनके लुक को पूरा किया है.

(Credit: instagram/shwetatiwari)