Sidharth-Kiara Reception: आकाश अंबानी लगे हैंडसम, श्लोका की अंगूठी पर टिकीं सबकी नजरें

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के बाद हाल ही में मुंबई में अपना रिसेप्शन रखा.

इस दौरान बी टाउन के बहुत से सेलेब्स ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. 

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता ने भी रिसेप्शन में शिरकत की. 

रिसेप्शन में श्लोका मेहता काफी खूबसूरत नजर आईं. श्लोका ने ब्लैक साड़ी पहनी थी जिसके बॉर्डर में कलरफुल धागे से काम किया हुआ था. 

श्लोका मेहता ने साड़ी के साथ बेल-स्लीव्स ब्लाउज पहना था. श्लोका ने ग्रीन कलर की पन्ना की बड़ी सी अंगूठी पहनी थी.

इस दौरान आकाश अंबानी  काफी हैंडसम नजर आए.

आकाश रिसेप्शन में ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.

आकाश ने ब्लैक कलर का कोट-पैंट और मैचिंग शूज पहने हुए थे. 

रिसेप्शन में आकाश काफी रफ एंड टफ लुक में नजर आए.

श्लोका और आकाश का ये मैचिंग लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.