आलिया ने साड़ी तो दिशा ने पहनी डीप नेक ड्रेस, सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में किसने ढाई कयामत?

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में हुआ जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.

रिसेप्शन में कई एक्ट्रेसेस पहुचीं जिन्होंने एक से एक स्टाइलिश ड्रेस पहनीं. आप खुद ही देखकर बताएं कौन सी एक्ट्रेस सबसे खूबसूरत लगी? 

आलिया भट्ट डिजाइनर सावन गांधी की डिजाइनर ट्रांसपैंरेंट साड़ी में पहुंचीं. लाइट ग्रे ट्रांसपैरेंट साड़ी के साथ मैचिंग का पतले स्ट्रेप वाला ब्लाउज कैरी किया था और लाइट मेकअप किया था.

काजोल, अजय देवगन के साथ पहुंचीं. अजय ने इसे ग्रे सूट और ब्लैक शर्ट में क्लासिक लुक रखा था. काजोल ने सीक्वेन्ड व्हाइट साड़ी पहनी थी. बालों में क्लचर लगाया था और बड़े झुमके पहने थे.

करीना कपूर ने पार्टी में हाई-ऑन-ग्लैम लुक के साथ लाइट पिंक साड़ी पहनी थी. पिंक ऑल-सीक्विन वाली साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और डायमंड ईयररिंग्स कैरी किए थे.

शिल्पा शेट्टी ने लाइट ग्रे कलर की सीक्वेन्ड साड़ी पहन थी. साड़ी के साथ ट्यूब टॉप स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज पहना था. एसेसरीज में डायमंड के कंगन और ईयररिंग्स कैरी किए थे. 

दिशा पटानी ने पार्टी में ग्रीन शेड की डीप नेक थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने लाइट मेकअप किया था और बालों को खुला छोड़ा था.

कृति सेनन रिसेप्शन पार्टी में गोल्डन गर्ल बन कर आई थीं क्योंकि उन्होंने पार्टी में सीक्विन्ड गोल्डन साड़ी पहनी हुई थी जिसे उन्होंने सिल्वर ब्लाउज के साथ कैरी किया था. साड़ी के किनारे पर सितारे लगे हुए थे. 

विद्या बालन ने अंगरखा (पुराने समय में पहने जाना वाला वस्त्र) जैसे ब्लाउज के साथ घेर वाला प्रिंटेड लहंगा पहना था. एसेसरीज में बड़े ईयररिंग्स और रिंग कैरी की थी.

शनाया कपूर ने ब्लू कलर की स्लीवलेस डीपनेक मिनी ड्रेस पहनी थी. बालों में पोनीटेल बनाया था और कोई एसेसरीज कैरी नहीं की थी.

अनन्या पांडे ने ब्रा स्टाइल ब्लाउज के साथ ब्लैक सीक्वेंड साड़ी पहनी थी. खुले बाल, डायमंड हूप्स में वह काफी प्यारी लग रही थीं.

भूमि पेडनेकर ने डीप नेक ब्लाउज के साथ क्रीम रंग की सीक्वेंड साड़ी पहनी थी. गले में मोतियों का चोकर, टॉप्स और हाथ में रिंग्स और वॉच से उन्होंने लुक पूरा किया था. बालों में जूड़ा बनाया हुआ था.

Heading 2

श्लोका मेहता, आकाश अंबानी के साथ पहुंची थीं. उन्होंने काले रंग की कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी जिसमें  वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.