कियारा-सिद्धार्थ ने मेहंदी सेरेमनी में पहनी मनीष मल्होत्रा की ड्रेस, हीरे-जवाहरात से मिला शाही लुक

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हो चुकी है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है.

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन की फोटोज के बाद मेहंदी लुक की फोटोज सामने आई हैं.

कियारा और सिद्धार्थ का मेहंदी लुक फैंस को काफी पसंद आया है. दोनों के इस लुक को मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया था.

कियारा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में गोल्ड बॉर्डर वाला क्लासिक ऑफ-व्हाइट और बेज कलर का चिकनकारी लहंगा पहना था.

लहंगे को कियारा ने एम्ब्रॉयडरी, सेक्विन और पर्ल डिटेलिंग वाले मैचिंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया था. 

कियारा के चिकनकारी वाले लहंगे में  एप्लिक वर्क के साथ हाथ से कढ़ाई की गई थी और हाथों से ही क्रिस्टल और मोती लगाए गए थे. 

लहंगे को उन्होंने शाइनिंग वाले गोल्डन ट्रांसपैरेंट दुपट्टे के साथ कैरी किया था.

मेकअप की बात करें तो कियारा ने काफी लाइट मेकअप किया था. सॉफ्ट ग्लैम लुक के लिए उन्होंने बस अपनी आंखों को हाईलाइट किया था और परफेक्ट वेडिंग हेयरस्टाइल कैरी की थी.

कियारा ने डायमंड, कुंदन और कलर्ड स्टोन से जड़ी हुई जूलरी पहनी थी जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.

अगर सिद्धार्थ की बात करें तो उन्होंने टोनल थ्रेडवर्क वाला सेल्फ-टोन्ड मस्टर्ड कलर का कुर्ता कैरी किया था.

सिद्धार्थ को कश्मीरी बुने हुए शॉल और क्रीम कलर की मोजड़ी से शाही लुक मिला था.