7 Aug 2024
By: Aajtak.in
अपने हुस्न से सबका दिल चुराने वाली कियारा आडवाणी का फैशन और स्टाइल सभी को पसंद है.
Credit: Instagram/@varindertchawla
कियारा का करिश्मा लोगों के दिलों-दिमाग पर इस कदर चलता है कि वे उनके हर लुक के दीवाने हो जाते हैं.
Credit: Instagram/@varindertchawla
ऐसा ही कुछ हाल ही में एक इवेंट में हुआ जब कियारा इसमें रेबेका वालेंस के लेबल से ऑफ-शोल्डर पिंक मिडी ड्रेस पहनकर पहुंचीं.
Credit: Instagram/@varindertchawla
कियारा की मिडी ड्रेस में नेकलाइन पर लगे पिंक फूल उनके लुक पर और निखार लाने का काम कर रहे हैं.
Credit: Instagram/@varindertchawla
इस ड्रेस में कियारा के बॉडी कर्व बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट हो रहे हैं.
Credit: Instagram/@varindertchawla
एक्ट्रेस की इस खूबसूरत पिंक मिडी ड्रेस की कीमत 73 हजार रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@varindertchawla
कियारा का यह लुक बिल्कुल बार्बी वाली वाइब्स दे रहा है, जिसे उन्होंने मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया है.
Credit: Instagram/@varindertchawla
उन्होंने हाथ में पिंक सैफायर रिंग पहनी थी. उनके 9,499 रुपये के पिंक स्ट्रैपी सैंडल्स इस लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहे थे.
Credit: Instagram/@varindertchawla
कियारा के मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपनी आंखों को मस्कारा और आईशैडो लगाकर बार्बी टच दिया. ग्लोसी पिंक लिप्स के साथ उनका मेकअप सटल नजर आया.
Credit: Instagram/@varindertchawla
कियारा ने अपने लुक को पोनी टेल बनाकर पूरा किया. इस लुक में वह एकदम 'देसी बार्बी' लग रही हैं.
Credit: Instagram/@varindertchawla