शोभिता से पहले लहंगा छोड़ साड़ी पहन दुल्हन बनीं ये एक्ट्रेस, मनमोहक रूप देख हो जाएंगे फिदा

05 Dec 2024

By: Aajtak.in

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने कई सालों तक डेट करने के बाद 4 दिसंबर 2024 को आखिरकार शादी कर ली है. 

 

कपल ने हैदराबाद में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी की. शादी में दूल्हा-दुल्हन का पारंपरिक लुक नजर आया. 

 

शोभिता ने शादी में लहंगा छोड़ गोल्डन कांजीवरम साड़ी चुनी. गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में शोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  

 

इसके साथ दुल्हन ने हैवी गोल्ड टेंपल जूलरी कैरी की. सर से पांव तक टेंपल जूलरी में सजी शोभिता का रूप देखने लायक था. 

 

उन्होंने गले में नक्षी हारम, माथे पर पपीड़ी बिल्ला, कमर में नक्षी वदनम और हाथों में लक्ष्मी कड़ियम पहने थे. उनका ग्लोइंग मेकअप इस लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. 

 

शोभिता, लहंगा छोड़कर साड़ी पहन शादी करने वाली पहली दुल्हन नहीं हैं. उनसे पहले कई एक्ट्रेस साड़ी में शादी कर चुकी हैं. 

 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन की दुल्हन बनने के लिए  मशहूर फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला की खूबसूरत गोल्ड कांजीवरम साड़ी पहनी थी. 

ऐश्वर्या राय बच्चन

Credit: Instagram

उन्होंने इसे गोल्ड जूलरी के साथ पेयर किया था. इस साड़ी की कीमत 75 लाख रुपये बताई जाती है.

Credit: Instagram

दीपिका ने सब्यसाची की रेड और गोल्डन कलर की टिश्यू साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपनी शादी के लुक को पारंपरिक आभूषणों से सजाया था, जिसमें माथा पट्टी, जड़ाऊ लेयर्ड नेकलेस और झुमके थे. 

दीपिका पादुकोण 

Credit: Instagram

आलिया ने सब्यसाची मुखर्जी की आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी में दुल्हन बनना चुना था. साड़ी पर बारीक टिल्ला वर्क के साथ  कढ़ाई की गई थी. एक्ट्रेस ने गोल्ड जूलरी के साथ अपने वेडिंग लुक को कंप्लीट किया था. 

आलिया भट्ट

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर संग अपनी शादी के लिए चिकनकारी-कढ़ाई वाली ऑफ वाइट साड़ी चुनी थी. उन्होंने इस साड़ी के साथ कुंदन और मोतियों वाली जूलरी के साथ पेयर किया था.  

सोनाक्षी सिन्हा

Credit: Instagram