इतने लाख की साड़ी पहन नागा चैतन्य की दुल्हन बनीं शोभिता, ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े हैं तार 

06 DEC 2024

By: Aajtak.in

शोभिता धुलिपाला ने अपने सपनों का राजकुमार यानी नागा चैतन्य से शादी रचा ली है. परिवार और दोस्तों के बीच दोनों ने सदा-सदा के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा. 

Credit: Instagram

शोभिता ने अपनी शादी के पारंपरिक साउथ इंडियन ब्राइड लुक अपनाया. वह तेलुगू दुल्हनों की तरह साड़ी में और सिर से पैर तक टेंपल गोल्ड जूलरी में लदी नजर आईं. 

Credit: Instagram

अपनी शादी में शोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शोभिता के लुक की एक और खास बात यह रही कि उनके ब्राइडल लुक और ऐश्वर्या राय बच्चन के ब्राइडल लुक में एक समानता थी. 

Credit: Instagram

यह कुछ और नहीं बल्कि ऐश्वर्या और शोभिता की ब्राइडल साड़ी की डिजाइनर रहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोभिता  की शादी की साड़ी मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन की जिन्होंने ऐश्वर्या की वेडिंग साड़ी बनाई थी.

Credit: Instagram

शोभिता ने अपने खास दिन के लिए नीता लुल्ला से गोल्डन कलर की एंटीक कांजीवरम साड़ी डिजाइन कराई. ऐश्वर्या की साड़ी भी कांजीवरम थी और उस पर जरी वर्क था. 

Credit: Instagram

शोभिता द्वारा पहनी गई साड़ी को पट्टू चीरा कहा जाता है. इस साड़ी को एक्ट्रेस ने पारंपरिक टेंपल जूलरी के साथ पेयर किया. 

Credit: Instagram

उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बासिकम, माथापट्टी, एक बुलाकी (नोज पिन), थ्री लेयर्ड गोल्ड नेकलेस  गोल्ड कड़े और बाजूबंद पहना. 

Credit: Instagram

नीता लुल्ला की साड़ियों की कीमत 30,000 से 2.15 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि, शोभिता की ये कांजीवरम साड़ी कस्टमाइज्ड है. ऐसे में इसकी कीमत में अंतर हो सकता है. 

Credit: Instagram

आपको बता दें, शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Credit: Instagram