नागा चैतन्य की नई दुल्हन की कांजीवरम साड़ी पर छिड़ी बहस! ऐश्वर्या के डिजाइनर ने की है डिजाइन?  

11 Dec 2024

By: Aajtak.in

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

Credit: Instagram/@sobhitad

दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल एक-दूसरे में खोया नजर आ रहा है.

Credit: Instagram/@sobhitad

नागा चैतन्य और शोभिता की केमिस्ट्री के साथ जिस एक बात की चर्चा हो रही है वह दुल्हन की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी है.

Credit: Instagram/@sobhitad

शोभिता ने अपने ब्राइडल लुक के लिए गोल्डन कांजीवरम साड़ी को चुना था, जिसमें वह अप्सरा सी सुंदर लग रही थीं.

Credit: Instagram/@sobhitad

कुछ दिनों पहले खबर आई थी की शोभिता की शादी की साड़ी नीता लुल्ला ने डिजाइन की है, जिन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी की साड़ी डिजाइन की थी.

Credit: Instagram/@sobhitad

हालांकि, अब शोभिता की स्टाइलिस्ट एका लखानी ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस की शादी की दोनों साड़ियां डिजाइनर गौरांग शाह ने डिजाइन की हैं.   

Credit: Instagram/@ekalakhani

शोभिता ने अपनी शादी के लिए दो साड़ियां पहनने का फैसला किया था, पहली क्लासिक गोल्ड कांजीवरम टिशू साड़ी थी. उस पर जरी का काम किया गया था.

Credit: Instagram/@sobhitad

शोभिता की दूसरी साड़ी सफेद रंग की खादी साड़ी थी, जिस पर लाल रंग का जरी वाला बॉर्डर था. दोनों ही लुक में शोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram/@sobhitad

शोभिता ने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए  किशन दास ज्वेलरी ब्रांड की जूलरी पहनी थी. उन्होंने माथा पट्टी, चांद सूरज, आम माला, नाक में नथ, चोकर और मटर माला पहनी थी.

Credit: Instagram/@sobhitad