3654 करोड़ की संपत्ति वाले खानदान की बहू बनीं शोभिता, फिर भी पहनी 'पीएस-1' फिल्म की जूलरी, PHOTOS

09 Dec 2024

By: Aajtak.in

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंध चुके हैं. एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री के सबसे दौलतमंद परिवारों में से एक अक्किनेनी खानदान की बहू बनी हैं. 

Credit: Instagram/@sobhitad

दोनों ने 4 दिसंबर को शादी रचाई थी, लेकिन उनकी शादी की चर्चा अभी भी हो रही है. इतना ही नहीं, शोभिता और नागा चैतन्य की फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Credit: Instagram/@sobhitad

शादी की तस्वीरों में जहां एक तरफ कपल का प्यार और केमिस्ट्री लोगों को इंप्रेस कर रहा है, वहीं दूसरी ओर शोभिता का ब्राइडल लुक भी ध्यान आकर्षित कर रहा है.

Credit: Instagram/@sobhitad

लहंगा छोड़ कांजीवरम साड़ी पहन दुल्हन बनीं शोभिता अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वह ऊपर से नीचे तक सोने के गहनों में लदी नजर आईं.

Credit: Instagram/@sobhitad

शोभिता की टेंपल जूलरी उन्हें परफेक्ट साउथ इंडियन ब्राइड बना रही थी. यूं तो उनकी जूलरी बहुत यूनीक थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 (पीएस-1) जैसी हूबहू जूलरी पहनी थी. 

Credit: Instagram/@sobhitad

शोभिता ने बहुत से नेकलेस पहने थे, लेकिन उनमें से दो का डिजाइन हूबहू फिल्म पीएस-1  में ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा कृष्णन द्वारा पहने गए नेकलेस जैसा था. 

Credit: Instagram/@sobhitad

शोभिता ने वैसा ही लंबा नेकलेस पहना था जैसा 'पीएस-1' में ऐश्वर्या ने पहना था. नेकलेस में क्रिस-क्रॉस पैटर्न और सोने के सिक्कों वाली गोल्डन चेन और सोने के मोती थे.

 

शोभिता ने रूबी डिटेलिंग वाला एक सोने का चोकर भी पहना था. हीरे जड़े चोकर में एक बड़ा लॉकेट भी लगा हुआ था. चोकर बिल्कुल वैसा ही था जैसा तृषा कृष्णन ने 'पीएस-1' में पहना था.

Credit: Instagram/@sobhitad

इनके अलावा शोभिता को बासिकम, माथापट्टी, बुल्लाकी (नथ) और पायल पहने देखा गया. वह अपनी शादी में स्वर्ग से उतरी अप्सरा की तरह लग रही थीं.

Credit: Instagram/@sobhitad

शोभिता फिल्म 'पीएस-1' का हिस्सा थीं. ऐसे में लोग उनकी जूलरी देखकर हैरान हैं. वे समझ नहीं पा रहे है कि एक्ट्रेस ने  फिल्म वाले नेकलेस को रिपीट किया या फिर उन्होंने सेम डिजाइन के नेकलेस कस्टमाइज कराए.

Credit: Instagram/@sobhitad