30 jan 2025
By: Aajtak.in
प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज से लेकर शादी और रिसेप्शन तक अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट का हर लुक कमाल का था.
Credit: Instagram
राधिका के एक से बढ़कर एक लुक्स में राधिका का टोगा पार्टी लुक भी था, जिसमें उन्होंने सोने का कस्टमाइज्ड टॉप और स्कर्ट पहना था.
Credit: Instagram
क्रूज पर अंबानी परिवार ने एक टोगा पार्टी रखी थी, जिसमें राधिका ने मशहूर डिजाइनर ग्रेस लिंग द्वारा डिजाइन किया गया यह आउटफिट पहना था.
Credit: Instagram
राधिका के आउटफिट में सोने का स्ट्रैपलेस ऑफ-शोल्डर 3D टॉप था. उन्होंने इसे फ्लोई वाइट लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
स्कर्ट के ऊपर भी राधिका ने सोने का बेल्ट था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने मिनिमल गोल्ड जूलरी कैरी की थी.
Credit: Instagram
राधिका का यह आउटफिट करोड़ों रुपये का था. हालांकि, अब अंबानी परिवार की नई बहू का इस आउटफिट को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सारा सारोश ने रीक्रिएट किया है.
Credit: Instagram
सारा ने यह आउटफिट मात्र 7000 रुपये में बनाया है, जो सभी के लिए पॉकेट फ्रेंडली है.
Credit: Instagram
इस ड्रेस के टॉप को बनाने के लिए सारा ने गोल्डन फॉयल फैब्रिक का इस्तेमाल किया और उन्हें साथ में मैचिंग स्कर्ट पहने हुए देखा गया.
Credit: Instagram
उनकी यह ड्रेस हुबहू राधिका की ड्रेस जैसी ही लग रही थी. उन्होंने भी अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ पूरा किया और अपने बालों को खुला रखा.
Credit: Instagram
बता दें, सारा की तरह ही आपको भी अगर राधिका की टोगा पार्टी ड्रेस पसंद आई थी तो आप भी इस सस्ते में रीक्रिएट कर सकते हैं.
Credit: Instagram