जहीर की हुईं सोनाक्षी...शादी से रिसेप्शन तक दोनों का हर लुक छाया, दिखीं खूबसूरत Videos

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात साल तक डेट करने के बाद आखिरकार शादी कर ली है. 

सोनाक्षी की हुईं जहीर की

Credit: Instagram

23 जून, 2024 को अपने दोनों परिवारों की मौजूदगी में सोनाक्षी और जहीर ने शादी रजिस्टर्ड की और रात में रिसेप्शन हुआ. 

रजिस्टर्ड मैरिज भी हुई

Credit: Instagram

वेडिंग के हर फंक्शन में सोनाक्षी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने जिसमें वह काफी खूबसूरत लगीं.

Credit: Instagram

तो आइए शादी से रिसेप्शन तक कैसा रहा सोनाक्षी का लुक, इस बारे में जान लेते हैं.

Credit: Instagram

सोनाक्षी ने रिसेप्शन में गोल्डन धागों से डेकोरेट लाल रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी. साड़ी के साथ हैवी ब्राइ़डल जूलरी सेट भी पहना था जिसमें हार, झुमके और लाल चूड़ियां थीं.

वेडिंग रिसेप्शन

Credit: Instagram

हाथ में मेंहदी लगाई थी और मांग में सिंदूर भी लगाया था. लाल बिंदी के साथ हैवी मेकअप चुना था. ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए हेयर बन बनाया था और उसमें गजरा लगाया था.

Credit: Instagram

अपनी शादी के रजिस्ट्रेशन के समय सोनाक्षी ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी. सोनाक्षी ने व्हाइट कलर की साड़ी को हॉफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया था और कुंदन चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स भी पहने थे.

रजिस्टर्ड शादी

Credit: Instagram

बिंदी और गजरे से सजे बन हेयरस्टाइल के साथ हल्का मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा था. जहीर ने हैवी कढ़ाई वाला कुर्ता और मैचिंग का पैंट के साथ पहना था और गोल्डन घड़ी ने डैशिंग लुक दिया था.

Credit: Instagram

सोनाक्षी को शादी से पहले की रस्म निभाते हुए देखा गया था जिसमें उन्होंने नीले रंग का को-ऑर्ड सेट और ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया थआ. इस दिन अपने लुक को सिंपल रखा और ब्लैक स्मार्टवॉच और गोल्डन स्लिप-ऑन को चुना था.

शादी के पहले की रस्म

Credit: Instagram

बन हेयरस्टाइल के साथ हल्का मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा था और उन्होंनेडायमंड की ईयररिंग्स भी पहनी थी. सोनाक्षी का को-ऑर्ड सेट Navvi.in ब्रांड का था जिसकी कीम 3,699 रुपये थी.

Credit: Instagram