23 जून, 2024 को अपने परिवार की मौजूदगी में सोनाक्षी और जहीर ने शादी रजिस्टर्ड की और रात में रिसेप्शन हुआ.
Credit: Instagram
सोनाक्षी-जहीर के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सेलेब्स आए. उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन में क्या पहना, इस बारे में जान लीजिए.
Credit: Instagram
काजोल ने सोनाक्षी-जहीर के वेडिंग रिसेप्शन में गोल्डन साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना था और उसके साथ भारी झुमके पहने थे. काजोल की साड़ी में ह्यूमन फिगर बने हुए थे. उन्होंने हैवी मेकअप किया था और बालों को खुला रखा था.
Credit: Instagram
रवीना टंडन ने पार्टी में इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी. ब्लैक कलर के डिजाइनर टॉप के साथ उन्होंने गोल्डन डिजाइनर प्लाजो पहना था. हैवी चोकर हार के साथ लंबे ईयररिंग्स को पेयर किया था और हाथ में कंगन पहने थे.
Credit: Instagram
कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ वेडिंग रिसेप्शन में हाथों में हाथ डाले पहुंचे. अदिति हैवी कढ़ाई वाला गोल्डन-ब्लैक शरारा सेट पहना था और सिद्धार्थ ने इंडोवेस्टर्न शेरवानी पहनी थी.
Credit: Instagram
वर्सेटाइल एक्ट्रेस रेखा भी हमेशा की तरह हैवी ड्रेस में रिसेप्शन में पहुंचीं. रेखा ने लॉन्ग स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ बेज कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी थी. गले में लंबा हार, चूड़ियां, लंबे ईयररिंग्स, मांग टीका के साथ हैवी मेकअप किया था. मैचिंग का पोटली बैग हाथ में कैरी किया था.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस रह चुकीं सायरा बानो भी रिसेप्शन में पहुंचीं. उन्होंने हरे रंग का सूट पहना था और उसके साथ मैचिंग की मोतियों की माला भी पहनी थी. लाइट ब्राउन कलर के फुटवियर पहन वह पैपराजी को पोज देती नजर आईं.
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के रिसेप्शन में पहुंची तब्बू बेहद खूबसूरत दिखीं. उन्होंने पिंक कलर का शरारा सेट पहना था जिस पर हैवी गोल्डन कढ़ाई हो रखी थी. कान में झुमके पहने थे और बालों को खुला रखा था.
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने जैकेट के साथ एक हैवी डिजाइनर साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपने आउटफिट को झुमके से कंपलीट किया था. उन्होंने बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था जिससे उनका स्लीक पोनीटेल लुक उनके आउटफिट से मैच हो गया था.
Credit: Instagram
पैरेन्ट्स बनने वाले ऋचा चड्ढा और अली फजल, ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. रिचा चड्डा ने ब्लैक कलर का पटियाला सूट सेट पहना था. इसके साथ उन्होंने क्लासिक फुटवियर पहने थे. मस्कारा, ब्राउन बाल, बिंदी और मौवे लिप कलर ने उन्हें क्लासिक लुक दिया था.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस डेजी शाह ने रिसेप्शन में पिंक कलर का शरारा-चोली सेट पहना था. इसके साथ में मैचिंग की श्रग स्टाइल जैकेट भी थी. बालों को हल्का कर्ल करके आगे किया हुआ था और ईयरिंग्स पहने थे. मेकअप की बात करें तो परफेक्ट वेडिंग लुक के लिए उनका मेकअप काफी जम रहा था.
Credit: Instagram