'चांद बूटा' वाली लाल साड़ी पहन सोनाक्षी बनीं जहीर की दुल्हन! कीमत मात्र इतने रुपये

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून, 2024 को दोनों परिवारों की मौजूदगी में शादी रजिस्टर्ड की और रात में रिसेप्शन हुआ. 

शादी और रिसेप्शन

Credit: Instagram

सोनाक्षी-जहीर के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सेलेब्स आए. 

कई सेलेब्स पहुंचे

Credit: Instagram

वेडिंग रिसेप्शन में सोनाक्षी ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. जहां हीरोइनें अपनी शादी और रिसेप्शन में लाखों के कपड़े और जूलरी पहन चुकी हैं, वहीं सोनाक्षी ने रिसेप्शन ने काफी सस्ती साड़ी पहनी.

Credit: Instagram

सोनाक्षी ने रिसेप्शन में गोल्डन कढ़ाई वाली लाल रंग की बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी पहनी थी. रिपोर्ट दावा करती हैं कि सोनाक्षी की यह साड़ी इंडियन फैशन ब्रांड रॉ मैंगो (Rawmango) की थी. 

Credit: Rawmango

साड़ी के साथ हैवी ब्राइ़डल जूलरी सेट भी पहना था जिसमें हार, झुमके और लाल चूड़ियां थीं.

Credit: Instagram

हाथ में मेंहदी लगाई थी और मांग में सिंदूर भी लगाया था. लाल बिंदी के साथ हैवी मेकअप चुना था.

Credit: Instagram

ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए हेयर बन बनाया था और उसमें गजरा लगाया था.

Credit: Instagram

'चांद बूटा' रानी बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी में चांद बूटी या अर्धचंद्राकार डिजाइन बनाई गई हैं. हाथ से बुनी गई इस साड़ी को रंगने और बुनाई के लिए नेचुरल तरीके प्रयोग किए गए हैं.

Credit: Rawmango

ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस साड़ी की कीमत 79,500 रुपये है. 

Credit: Rawmango