By: Mradul Singh Rajpoot
सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से 23 जून 2024 को दोनों परिवारों की मौजूदगी में शादी की है. शादी के बाद रात में वेडिंग रिसेप्शन हुआ जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram
वेडिंग रिसेप्शन में सोनाक्षी ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. सबकी नजरें सोनाक्षी पर जब पड़ीं तो देखा कि उन्होंने हाथ में मेहंदी नहीं लगाई है.
Credit: Instagram
अब ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा था कि अगर सोनाक्षी ने हाथ में मेहंदी नहीं लगाई है तो ये लाल कलर की कौन सी चीज हाथ में लगाई है.
Credit: Instagram
दरअसल, सोनाक्षी ने वेडिंग रिसेप्शन और शादी में अपने हाथ में मेहंदी की जगह आलता (Alta) लगाया था.
Credit: Instagram
माना जाता है कि 'आलता' शब्द संस्कृत के 'अलक्तक' से बना है जिसका अर्थ है 'लाल रंग'
Credit: Instagram
आलता, एक प्राचीन और पारंपरिक लाल रंग है जो सदियों से भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है. इसे रूई के फाहे या हाथ से महिलाएं पैरों पर लगाती हैं.
Credit: Instagram
पैरों और हाथों पर अक्सर लगाया जाने वाला आलता को सिर्फ़ सौंदर्य प्रसाधन नहीं माना जाता बल्कि इसे सुंदरता का प्रतीक भी माना जाता है.
Credit: Instagram
कुछ जगहों पर आलता एक महिला की विवाहित स्थिति को भी दर्शाता है और धार्मिक आयोजनों में महिलाएं इसका प्रयोग आज भी करती हैं.
Credit: Instagram
पारंपरिक आलता पान के पत्ते, कुमकुम और लाख को लंबे समय तक पानी में भिगोकर बनाया जाता था, जिससे गाढ़ा और चमकीला लाल रंग बनता था. लेकिन आज की बात करें तो इसे सिंथेटिक रंगों से भी बनाया जाता है.
Credit: Instagram