सोनाक्षी ने 'सुहागन' लुक के लिए खर्च किए इतने हजार, आप भी   करवाचौथ के लिए कर सकती हैं Wishlist!

16 OCT 2024

By: Aajtak.in

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने पति जहीर इकबाल के साथ रोमांटिक समय बिता रही हैं.

Credit: Instagram/@aslisona

दोनों जहां भी स्पॉट होते हैं, वहीं पर उनका रोमांटिक अंदाज दिखाई देता है. 

Credit: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी और जहीर की बॉडी लैंग्वेज ही नहीं बल्कि उनके आउटफिट्स भी उनकी मोहब्बत की गवाही देते हैं.  

Credit: Instagram/@aslisona

हाल ही में सोनाक्षी-जहीर को लाल रंग के पारंपरिक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते देखा गया. दोनों का यह रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.  

Credit: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी को 'पिंक सिटी बाय सारिका' ब्रांड के जोधा कलेक्शन का सुर्ख लाल रंग का काइरी अंगरखा शरारा सेट पहने देखा गया.

Credit: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी के इस सेट में योक और स्लीव्स पर सुनहरे धागों से पैस्ले कढ़ाई की गई है, जो बहुत नाजुक होती है.

Credit: Instagram/@aslisona

एक्ट्रेस ने इस अंगरखा को लाल शरारा पैंट और एक कढ़ाई वाले ऑर्गेजा दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. इस शरारा सेट की कीमत 59,850 हजार रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Instagram/@pinkcitybysarika

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनाक्षी ने गोलेचा ज्वेल्स ब्रांड की जड़ाऊ चांदबाली और रूबी रिंग पहनी थी.  

Credit: Instagram/@aslisona

वह इस लुक में बिल्कुल नई नवेली दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आईं. उन्होंने मांग में सिंदूर लगाकर अपने सुहागन लुक को पूरा किया.

Credit: Instagram/@aslisona

जहीर ने अपनी पत्नी का साथ देते हुए सुर्ख लाल रंग का कुर्ता और वाइट पायजामा पहना था. इसके साथ उन्होंने बांधनी प्रिंट की लाल जैकेट पहनी थी.

Credit: Instagram/@aslisona

अगर आपको सोनाक्षी-जहीर का यह सुहागन लुक पसंद आया तो आप भी करवाचौथ के लिए इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

Credit: Instagram/@aslisona