सोनाक्षी सिन्हा ने अपने 'चांद' के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, सोलह श्रृंगार में आईं नजर

20 Oct 2024

By: Aajtak.in

देशभर में सुहागन महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. इन्हीं में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हैं. 

Credit: Instagram/@Sonakshi

सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह करवा चौथ बेहद खास है क्योंकि यह उनका पहला व्रत है.

Credit: Instagram/@Sonakshi

सोनाक्षी, इस खास दिन 16 श्रंगार कर सुहागन लुक में नजर आईं. उन्हें देख सभी उनके भारतीय नारी वाले अवतार की तारीफ कर रहे हैं.

Credit: Instagram/@Sonakshi

सोनाक्षी ने अपने पति जहीर इकबाल की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने के लिए लाल रंग की साड़ी और मंगलसूत्र पहना.

Credit: Instagram/@Sonakshi

सोनाक्षी लाल रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी साड़ी पर सीक्वेंस वर्क हुआ है.

Credit: Instagram/@Sonakshi

एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसकी फुल स्लीव्स नेट की हैं. उनका यह नेक उनके सुहागन लुक को ग्लैमरस बनाने का काम कर रहा था. 

Credit: Instagram/@Sonakshi

सोनाक्षी ने अपने सुहागन लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में एक लंबा मंगलसूत्र भी पहना हुआ है. उनके मंगलसूत्र में गोल्ड चेन और ब्लैक बीड्स लगी हैं.

Credit: Instagram/@Sonakshi

इस मंगलसूत्र को सोनाक्षी ने दोनों फोटोज में अलग-अलग तरह से पहना हुआ है. इसके साथ ही सोनाक्षी हाथों में अंगूठियां पहनी नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram/@Sonakshi

उन्होंने अपने लुक को सिंपल मेकअप के साथ कंप्लीट किया. न्यूड लिपस्टिक, आईलाइनर उनके लुक में जान डाल रहा है. 

Credit: Instagram/@Sonakshi

फोटोज में सोनाक्षी ने माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है.

Credit: Instagram/@Sonakshi