11 अप्रैल को बॉलीवुड हीरोइनों ने अपने-अपने अंदाज में ईद सेलिब्रेट की. इस मौके पर सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान तक जैसी एक्ट्रेसेस ईद लुक में काफी अच्छी लगीं.
Credit: Instagram
तो आइए देखते हैं किस हीरोइन ने क्या पहना और कौन सबसे सुंदर लगा?
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा ने ईद के मौके पर फोटो शेयर करके अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने महरून रंग के हैवी वर्क वाले लहंगे के साथ मैचिंग का फुल स्लीव्स ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया था.
Credit: Instagram
उनके आउटफिट पर गोल्डन जरी की कढ़ाई हो रखी थी. हाथ की बड़ी बड़ी रिंग्स ने सबका ध्यान खींचा.
Credit: Instagram
हुमा कुरैशी ने ईद के मौके पर पीले रंग का अनारकली सेट पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram
पीले रंग के सूट के साथ उन्होंने हेयर एसेसरीज, बड़े ईयररिंग्स, कंगन कैरी किए थे जिसने उनके लुक को और खास बना दिया था.
Credit: Instagram
एक्टर कुणाल खेमू की पत्नी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने ईद के मौके पर लाल रंग का अनारकली सूट पहना था जिस पर गोल्डन कलर की कढ़ाई से फ्लोरल डिजाइन बनी हुई थी.
Credit: Instagram
गोल्डन झुमके, खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ उनका लुक अच्छा लग रहा था.
Credit: Instagram
रकुल प्रीत सिंह ने ईद के मौके पर गोल्डन कढ़ाई वाला व्हाइट कलर का थ्री-फोर्थ स्लीव्स वाला सूट कैरी किया था.
Credit: Instagram
सूट के साथ उन्होंने मैचिंग के झुमके कैरी किए थे जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. बालों में गजरा, मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को उभार दिया था.
Credit: Instagram