सोनाक्षी की सास के लुक पर फिदा हुए फैंस, देखें बेटे के रिसेप्शन पर क्या पहना?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने परिवारवालों की मौजूदगी में 23 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर शादी कर ली जिसके बाद आयोजित रिसेप्शन में बॉलीवुड का जमावड़ा देखने को मिला.

Credit- Instagram

रिसेप्शन में काजोल, रवीना टंडन, सायरा बानो, अनिल कपूर, आदिती राव हैदरी समेत बॉलीवुड की तमाम नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया.

Credit- Instagram

रिसेप्शन में बॉलीवुड के ग्लैमर के बीच सोनाक्षी के सास-ससुर यानी जहीर के पैरेंट्स भी अपने एलिगेंट लुक को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Credit- Instagram

सोनाक्षी की सास रिसेप्शन में ऑफ व्हाइट कोटी स्टाइल गाउन पहनकर पहुंची थीं. गाउन पर सिल्वर और डायमंड का हैवी वर्क था. उन्होंने हाथ में मैचिंग पोटली कैरी किया था.

सोनाक्षी की सास का लुक

Credit- Instagram

खुले बालों और लाइट मेकअप में सोनाक्षी की सास काफी एलिगेंट लगीं. लोगों को सोनाक्षी की सास का लुक इतना पसंद आया कि कुछ लोग ये तक कहने लगे कि सास तो बहू सोनाक्षी से कम नहीं लग रही हैं.

Credit- Instagram

रिसेप्शन में जहीर के पिता इकबाल रत्नाशी व्हाइट ओपन कुर्ता और पजामा पहनकर पहुंचे थे. सोनाक्षी के सास- ससुर एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे जो लोगों को काफी पसंद आया.

सोनाक्षी के ससुर का लुक

Credit- Instagram

सोनाक्षी और जहीर ने सात सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया जिसे दोनों के परिवारों ने अपनी मंजूरी दी.

Credit- Instagram

शादी में सोनाक्षी के पिता अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा काफी खुश दिखे और दोनों ने बेटी-दामाद को भर-भर के आशीर्वाद दिया.

Credit- Instagram

एक वीडियो सामने आया है जिसमें जहीर अपने सास-ससुर के पैर छूते दिख रहे हैं और सोनाक्षी के माता-पिता उनका पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दे रहे हैं.

Credit- Instagram