सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से 23 जून 2024 को घर वालों की मौजूदगी में शादी कर ली है.
Credit: Instagram
शादी के बाद रात में वेडिंग रिसेप्शन हुआ जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram
वेडिंग रिसेप्शन में सोनाक्षी ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram
लाल साड़ी, गजरा के अलावा सोनाक्षी के लुक में सबकी निगाहें उनकी जूलरी पर टिक गई थीं.
Credit: Instagram
दरअसल, सोनाक्षी ने पारंपरिक साड़ी के साथ पन्ना-रूबी जड़े हुए और सोने के गहने पहने थे जिसमें चोकर नेकलेस, रिंग, लाल-गोल्डन चूड़े और झुमके शामिल थे.
Credit: Instagram
सोनाक्षी ने गले में पन्ना के मोतियों से बना 3 लड़ियों वाला चोकर हार पहना था.
Credit: Instagram
चोकर के बीच में डायमंड और रूबी स्टोन लगे हुए थे जिसमें से तीनों लड़ियों दोनों ओर गई थीं.
Credit: Instagram
हार के नीचे की ओर डायमंड और पन्ना के मोतियों की लटकन लगी हुई थी जिसने काफी अच्छा लुक दिया था.
Credit: Instagram
हार के साथ मैचिंग के चांदबाली स्टाइल के बड़े-बड़े ईयररिंग्स भी पहने थे. मांग में सिंदूर और लाल बिंदी में सोनाक्षी का सुहागन लुक देखने वाला था.
Credit: Instagram