10 Sep 2024
By: Aajtak.in
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ सभी त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
Credit: Instagram/@aslisona
हाल ही में उन्होंने शादी के बाद पहली बार अपने घर पर गणपति बप्पा का धूम-धाम से स्वागत किया.
Credit: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी ने अपने घर पर बप्पा की मूर्ति स्थापना की और फिर अपने पति जहीर इकबाल के साथ उनकी सप्रेम आरती उतारी.
Credit: Instagram/@aslisona
इस दौरान सोनाक्षी नेवी ब्लू कलर का अनारकली सूट पहने दिखाई दीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी ने फैशन डिजाइनर रिद्धिमा मेहरा का डिजाइन किया हुआ इब्तिदा अनारकली सेट पहना था.
Credit: Instagram/@aslisona
एक्ट्रेस के वी-नेक और फ्रंट ओपन डिजाइन वाले इस पूरे अनारकली सूट पर सिल्वर काम था. सूट के गले, बॉर्डर और हाथों पर भारी काम हुआ था और फ्लेयर पर छोटी-छोटी बूटियां बनी थीं.
Credit: Instagram/@aslisona
उन्होंने इसके साथ मैचिंग पैंट और दुपट्टा कैरी किया था. सोनाक्षी इसे पहनकर किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
Credit: Instagram/@aslisona
इस सूट की कीमत 2,38,800 रुपये बताई जा रही है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनाक्षी ने वाइट पोटली पर्स लिया हुआ था, जिसकी कीमत 7,990 रुपये है.
Credit: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी ने अपने अनारकली सूट को ऑक्सीडाइज्ड ड्रॉप ईयरिंग्स और ब्लॉक हील्स के साथ पेयर किया. आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और छोटी सी बिंदी के साथ उन्होंने अपने लुक पूरा किया.
Credit: Instagram/@aslisona
जहां सोनाक्षी ब्लू अनारकली में गॉर्जियस लगीं, वहीं जहीर इकबाल वाइट और ब्लू कलर के कुर्ते-पायजामे में हैंडसम दिखे.
Credit: Instagram/@iamzahero
सोनाक्षी और जहीर ने एक साथ कई रोमांटिक पोज दिए, जिसमें उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है.
Credit: Instagram/@aslisona