कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा की ननद सनम रतांशी, भाई के रिसेप्शन में लगीं स्टाइलिश

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी इस वक्त चर्चा में बनी हुई है. रविवार, 23 जून को कपल ने अपनी शादी रजिस्टर करा ली है.

Credit- Instagram

शादी दोनों परिवारों की मौजूदगी में संपन्न हुई जिसके बाद एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. सोनाक्षी-जहीर की खुशी में दोनों के परिवार भी शामिल थे.

Credit- Instagram

दोनों की शादी से जहीर इकबाल की बहन सनम रतांशी बेहद खुश हैं. रिसेप्शन के दौरान ब्लू रंग के स्टाइलिश आउटफिट पहने सनम बेहद खूबसूरत दिखीं. रिसेप्शन के दौरान एक वक्त वो अपने भाई के गले मिलते दिखीं.

Credit- Instagram

अपने भाई की शादी के दौरान सनम लाल रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली अनारकली सूट पहने दिखीं. खुले बाल, माथे पर बिंदी, कानों में बड़े झुमके और पैरों में बेली पहने सनम ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लगीं.

Credit- Instagram

सनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सोनाक्षी-जहीर की शादी की तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'मेरे ब्रदर की दुल्हन...'

Credit- Instagram

सनम सोनाक्षी को अपनी ननद के रूप में पाकर बेहद खुश लग रही हैं. सनम सोनाक्षी की ननद होने के साथ-साथ उनकी स्टाइलिस्ट भी हैं जो पब्लिक में उनके साथ स्पॉट की जाती रही है.

Credit- Instagram

सनम सोनाक्षी के साथ-साथ कई और बड़े बॉलीवुड एक्टर्स, एक्ट्रेस की स्टाइलिश भी हैं जिसका पता उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लग जाता है.

Credit- Instagram

सनम एक जानी-मानी सेलिब्रिटी स्टाइलिश हैं जो अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, मनीषा कोइराला जैसे बड़े सितारों के साथ काम करती हैं.

Credit- Instagram

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के प्रमोशन के दौरान सनम ने लगभग इसकी सभी एक्ट्रेसेज की स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया था जिसकी ढेरों तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Credit- Instagram

सनम ने फितूर, द गर्ल ऑन द ट्रेन, मलाल जैसी फिल्मों के लिए स्टाइलिश का काम किया है. सनम को उनके यूनिक फैशन सेंस के लिए जाना जाता है.

Credit- Instagram