लेदर टॉप में पंजाबी एक्ट्रेस के किलर लुक्स...डेनिम जींस में भी लगीं कमाल
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा अपनी एक्टिंग, लुक्स और फिटनेस के कारण काफी फेमस हैं.
बेहतरीन अदाकारी वाली सोनम बाजवा काफी बेहद फैशनेबल हैं और अक्सर अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)सोनम ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सोनम ने इन फोटोज में चॉकलेट ब्राउन कलर का क्रॉप टॉप पहना है.
स्कूप नेकलाइन डिटेलिंग वाले चॉकलेटी क्रॉप टॉप सोनम का सिग्नेचर स्टाइल है.
क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने लो रेज बैगी ब्लू डेनिम जींस कैरी किया है.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)जींस टॉप के साथ उन्होंने व्हाइट कलर के शूज कैरी किए हैं.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)सोनम ने बालों को हल्का गीला करके खुला छोड़ा हुआ है और अपना नो मेकअप लुक्स दिखाया है.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)सोनम बिना एसेसरीज और मेकअप के भी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
(Image credit: Instagram/Sonam Bajwa)