वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच देखने के बाद फुटबॉलर डेविड बेकहम एक पार्टी में पहुंचे.
Credit: Instagram
इस पार्टी को सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने ऑर्गनाइज किया था जिसमें कपूर खानदान की हीरोइनें नजर आईं.
Credit: Instagram
पार्टी में जितनी हीरोइनें पहुंचीं थीं, सभी बेहद प्यारी लग रही थीं. किसने क्या पहना और कौन सबसे खूबसूरत लगीं? इस बारे में जान लीजिए.
Credit: Instagram
बेकहम की स्टाइल की बात की जाए तो उन्होंने मोनोक्रोम लुक रखा था जिसमें उन्होंने ऑल ब्लैक लुक को चुना था. ब्राउन रंग के शूज से उन्हें कैजुअल लुक मिला था.
Credit: Instagram
सोनम कपूर लाल रंग की साड़ी में थीं. जिसे उन्होंने डिजाइनर वी नेक वाले ऑफ व्हाइट सिल्क ब्लाउज के साथ कैरी किया था. गले में सिल्वर चोकर, ईयररिंग्स, टाइट पोनीटेल से लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
रिया कपूर ने ब्लैक साड़ी पहनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साड़ी के साथ नेकलेस और अंगूठी से लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
सोनम के चचेरे भाई मोहित मारवाह बेकहम की तरह फुल ब्लैक लुक में नजर आए. उनकी पत्नी अंतरा मारवाह ने प्रिंटेड स्लिप ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram
शनाया कपूर पार्टी में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. उन्होंने पोल्का-डॉटेड 3-पीस ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram
शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने पार्टी में एसिमेट्रिक-हेम ऑरेंज ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram
करिश्मा कपूर ने पार्टी में गोल्डन ब्रोकेड सूट पहना था जिसके साथ उन्होंने नेकलेस पेयर किया था. बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था और लाइट मेकअप किया था.
Credit: Instagram