कपड़े को लेकर ट्रोल हुए सोनम के पति

24 March, 2022

एक्ट्रेस सोनम कपूर अहूजा जल्द ही मां बनने वाली हैं. अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर की है.

हाल ही में सोनम को उनके पति आनंद आहूजा के साथ पब्लिकली स्पॉट किया गया. 

मौका आनंद आहूजा के न्यू स्टोर की ओपनिंग पार्टी का था. इस इवेंट की फोटो और वीडियो वायरल हैं.

सोनम जहां स्टाइलिश अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं, वहीं आनंद को अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल होना पड़ा.

तस्वीरें सामने आने के बाद यूजर्स आनंद के ड्रेसिंग स्टाइल के मजे ले रहे हैं. 

दरअसल आनंद के पैंट से उनका नाड़ा लटक रहा था, जो दिखने में थोड़ा अजीब लग रहा था.

VC: viralbhayani

एक यूजर ने लिखा- 'आनंद जी का तो नाड़ा लटक रहा है' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आज इसका पति दाढ़ी ब्लैक कर के आया है.'

इवेंट में अनिल कपूर भी शामिल हुए थे. एक यूजर ने लिखा, 'दामाद से ज्यादा हैंडसम तो ससुर है.'

VC: varindertchawla

व्हाइट कलर की टी-शर्ट पर ब्लू पैंट सूट पहनी सोनम का लुक फैंस को काफी पसंद आया.

प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद से ही सोनम और आनंद को लोगों की ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां... VC: viralbhayani