27 FEB 2025
By: Aajtak.in
सोनम कपूर को रेड कार्पेट क्वीन कहना गलत नहीं होगा. उनके आउटफिट कमाल के होते हैं, जो सोशल मीडिया पर छा जाते हैं.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
सोनम कपूर का हर आउटफिट चर्चा में आ जाता है चाहे वह ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
सोनम कपूर इन तस्वीरों में कैरोलीना हेराराज के लेबल (Carolina Herrara’s label) की बेहद खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस पहने हुए हैं.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
सोनम के इस ग्रीन फ्लोरल गाउन को स्टाइलिश बनाने का काम इसके हॉल्टर नेक के साथ जुड़ा श्रग कर रहा था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
एक्ट्रेस के इस गाउन की कीमत 5,03,000 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
पूरे गाउन पर ऑफ वाइट फूल और हरी पत्तियों का प्रिंट था, जिसे सोनम ने ब्लैक हील्स के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
सोनम ने अपने इस स्टाइलिश लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में फूलों बाले स्टड्स और फूलों की अंगूठी पहनी थी.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
उन्होंने बीच की मांग निकालकर अपने आधे बालों को बांधा हुआ था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor
सोनम के हाथों में छोटा सा गोल्डन बैग भी नजर आ रहा है, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
Credit: Instagram/@sonamkapoor