पीले रंग की शर्ट और दो लाख के बैग के साथ सोनम का लुक हुआ वायरल, पति आनंद अहूजा ने भी की खूब तारीफ
सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेसेस में एक हैं.
PC:Instagram
उन्हें बॉलीवुड की फैशनिस्टा कहा जाता है.
PC:Instagram
सोनम अपने यूनीक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
PC:Instagram
वो हमेशा ही अपने फैशनेबल आउटफिट्स से लोगों को हैरान कर देती हैं.
PC:Instagram
हाल ही में सोनम ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिसमें वो चटक पीले रंग के कुर्ते, ब्लैक पैंट और हील्स में नजर आईं.
PC:Instagram
सोनम ने इस टो-लेंथ, फ्रंट-स्लिट नियॉन शर्ट के साथ वैलेंटिनो ब्रैंड का चमकीला गुलाबी हैंडबैग कैरी किया है.
PC:Instagram
वैलेंटिनो ब्रैंड के इस स्टाइलिश बैग की कीमत दो लाख 22 हजार रुपये बताई गई है.
PC:Instagram
सोनम अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक हाथ में वॉच, दूसरे हाथ में ब्रेसलेट और कानों में एक्वा कलर के इयररिंग्स पहने हैं.
PC:Instagram
उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है और बहुत ही लाइट मेकअप किया है. न्यूड लिपस्टिक और आईलैशेस में सोनम बिलकुल परफेक्ट लग रही हैं.
PC:Instagram
सोनम ने छह महीने पहले अपने बेटे वायु को जन्म दिया था जिसके बाद वो काफी जल्दी अपने पुराने शेप में लौट आई हैं.
PC:Instagram
सोनम के इस ट्रांसफॉर्मेशन की उनके पति आनंद अहूजा ने भी तारीफ करते हुए लिखा, 'क्रेजी! ईमानदारी से कहूं तो तुमने इतना वेट घटा लिया है कि वॉच ब्रेसलेट्स का साइज तक बदलना पड़ रहा है.'