अंबानी के इवेंट में सोनम कपूर का कातिलाना लुक, ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रहा है.

इस इवेंट में देशी-विदेशी सेलिब्रिटीज और वीआईपी मेहमान शामिल हो रहे हैं.

इस वेडिंग बैश के पहले दिन सोनम कपूर भी शामिल हुईं.

उन्होंने अपने लुक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिनमें वो ब्लैक कलर की ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं.

सोनम ने इस इवेंट पर ब्लैक कलर का शोल्डर लेस गाउन पहना था.

इस गाउन के साथ उन्होंने अटैच एक केप भी कैरी की थी.

सोनम ने गले में केप से अटैच चोकर पहना हुआ था. साथ ही कानों में मैचिंग झुमकियां पहनी हुई थीं.

सोनम ने बालों में जूड़ा बांधा हुआ था. 

मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, ब्लश और आंखों पर आईलाइनर लगाया हुआ था. उनका पूरा लुक काफी स्टाइलिश और एलिगेंट था.