By: Mradul Singh Rajpoot

जानें कौन है ये स्टाइलिश पति-पत्नी जो ग्लैमर में देते हैं हीरो-हीरोइनों को मात!

सोशल मीडिया पर कुछ समय से फोटो वायरल हो रही थी जिसमें एक लड़के साथ खूबसूरत लड़की है.

वायरल फोटो

(Image credit: Instagram)

जब हमने फोटो के नीचे कॉमेंट पढ़े तो देखा कि लोग लड़के लुक्स के कारण दोनों का मजाक बना रहे हैं

मजाक बना

(Image credit: Instagram)

यह लड़का और उसके साथ में दिख रही लड़की काफी फेमस हैं.

फेमस है लड़का

(Image credit: Instagram)

दरअसल, यह लड़का शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' मूवी का डायरेक्टर है जिसका नाम एटली कुमार (Atlee Kumar) है. 

मूवी डायरेक्टर

(Image credit: Instagram)

एटली कुमार के साथ में जो लड़की है, वह उनकी पत्नी है जिनका नाम कृष्णा प्रिया है. कृष्णा तमिल की फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं.

लड़की है एटली की वाइफ

(Image credit: Instagram)

एटली और कृष्णा शादी से पहले 8 साल रिलेशनशिप में भी रहे.

8 साल का रिलेशन

(Image credit: Instagram)

शादी के 9 साल बाद पिता बने एटली और कृष्णा को स्टाइलिश कपड़े पहनने का भी शौक है जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.

स्टाइलिश कपड़ों का शौक

(Image credit: Instagram)

एटली और कृष्णा इस फोटो में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. एटली ने कंफर्टेबल ग्रे लोअर के साथ ग्राफिक्स वाली ब्लैक टीशर्ट कैरी किया है. वहीं कृष्णा ने ब्लू शेड वाली को-ऑर्ड नाइट ड्रेस पहनी है.

(Image credit: Instagram)

एटली ने इस फोटो में व्हाइट जींस-टीशर्ट के साथ ब्लैक जैकेट कैरी की है. वहीं कृष्णा ने भी ब्लैक-व्हाइट शेड की लॉन्ग ड्रेस पहनी है.

(Image credit: Instagram)

ब्लैक जींस-टीशर्ट के साथ एटली ने नेवी ब्लू जैकेट कैरी की है. वहीं कृष्णा ने फुल स्लीव्स की ब्लैक मिनी ड्रेस कैरी की है. साथ में व्हाइट पर्स भी कैरी किया है.

(Image credit: Instagram)

एटली और कृष्णा ने इस फोटो में भी ब्लैक-व्हाइट कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस पहनी है जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.

(Image credit: Instagram)

एटली ने इस फोटो में ब्लैक सूट पहना है और कृष्णा ने ट्रांसपैरेंट स्लीव्स वाला डिजाइनर सूट पहना है. लाइट मेकअप और स्माइल से उनका लुक बेहद खूबसूरत लगा है.

(Image credit: Instagram)

सर्दियों के मौसम में वेकेशन के दौरान एटली और कृष्णा ने मल्टीकलर पफर जैकेट पहनी है. कृष्णा ने वूलन कैप और एटली ने सिंपल कैप लगाई है. 

(Image credit: Instagram)