By: Aajtak.in
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट श्रीजिता डे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप से शादी कर ली है.
Credit: Instagram
श्रीजिता और माइकल की शादी जर्मनी के चर्च में ईसाई परंपराओं के अनुसार हुई.
Credit: Instagram
श्रीजिता ने इंस्टाग्राम पर शादी के दिन की रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं.
Credit: Instagram
33 साल की श्रीजिता ने अपनी शादी में व्हाइट कलर का गाउन पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram
श्रीजिता ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला स्ट्रैपलेस वेडिंग गाउन पहना था. गाउन की फ्लोर-लेंथ ट्रेन ने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया था.
Credit: Instagram
नेट के कपड़े से बने हुए और सिर से फर्श तक फैले हुए दुपट्टे से उन्हें ब्राइडल लुक मिला था.
Credit: Instagram
व्हाइट गाउन के साथ उन्होंने हीरे का हार, फ्लॉवर हेयरबैंड (Tiara) और ट्रेडिशनल कैथोलिक घूंघट के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
श्रीजिता ने बालों में जूड़ा बनाया था और ग्लैमरस लुक के लिए दोनों तरफ बालों की कुछ लटें खुली छोड़ दी थीं.
Credit: Instagram
मैट स्किन के साथ हैवी काजल और न्यूड ब्राउन लिपस्टिक के साथ बोल्ड आईलाइनर लगाया था.
Credit: Instagram
वहीं माइकल ने ब्लैक सूट के साथ मरून रंग की बो टाई कैरी की थी जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे.
Credit: Instagram
माइकल ने सूट को सफेद शर्ट और एक मैचिंग पॉकेट स्क्वायर के साथ कैरी किया था. फूलों वाले ब्रोच ने उनके लुक को और बढ़ाया था.
Credit: Instagram