22 July 2022 (Image credit: Instagram/shikhalehri)

सिंगर है कॉमेडियन सुदेश लहरी की बेटी, ग्लैमर देख उड़ जाएंगे होश 

कॉमेडी किंग सुदेश लहरी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी फेमस हैं.

(Image credit: Instagram/Sudesh lahri)

सुदेश लहरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फैमिली के साथ फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं.

(Image credit: Instagram/shikhalehri)

सुदेश लहरी की अपनी बेटी के साथ काफी अच्छी ट्यूनिंग है और उसके साथ फोटो-वीडियो भी शेयर करते हैं.

(Image credit: Instagram/shikhalehri)

सुदेश लहरी की बेटी का नाम शिखा लहरी है.

(Image credit: Instagram/shikhalehri)

इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, शिखा लहरी म्यूजिशियन और सिंगर हैं.

(Image credit: Instagram/shikhalehri)

शिखा लहरी के इंस्टाग्राम पर 55 हजार फॉलोवर्स हैं और वे काफी एक्टिव भी रहती हैं.

(Image credit: Instagram/shikhalehri)


शिखा काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. वह अपनी स्टाइलिश फोटो शेयर भी करती हैं.

(Image credit: Instagram/shikhalehri)

शिखा हर तरह की ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं. इस फोटो में शिखा ने ब्लैक कलर का वन पीस ड्रेस पहना है.

(Image credit: Instagram/shikhalehri)

शिखा एथनिक ड्रेस में बेहद प्यारी लगती हैं. इस फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर का सलवार सूट और ईयररिंग कैरी किए हुए हैं.

(Image credit: Instagram/shikhalehri)

शिखा ने इस फोटो में घेर वाला सूट पहना हुआ है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

(Image credit: Instagram/shikhalehri)

शिखा ने इस फोटो में घेर वाला सूट पहना हुआ है जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

(Image credit: Instagram/shikhalehri)

कैजुअल आउटफिट्स की बात करें तो शिखा को वह भी काफी पसंद हैं. जींस-टॉप उनकी फेवरेट ड्रेस है.

(Image credit: Instagram/shikhalehri)
फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More