सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना और दिशा पाटनी की कुछ फोटोज काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं.
सुहाना और दिशा की ये फोटोज दुबई की हैं.
कुछ समय पहले ही दुबई के लक्जरी होटल अटलांटिस द रॉयल इन पाम जुमेराह के लॉन्च में सुहाना और गौरी खान के साथ ही दिशा पाटनी और शनाया कपूर ने भी शिरकत की.
इस दौरान दिशा ने फेमस डिजाइनर yousef aljasmi का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था.
दिशा ने इस दौरान ग्लिटर गाउन पहना था इस ड्रेस में कमर की साइट से कटआउट्स बने थे.
वहीं, इस ड्रेस का नेक काफी डीप था और यह फ्रंट से ओपन थी.
इसके साथ दिशा ने किसी भी तरह की कोई एक्सेसरीज नहीं पहनी हुई थी. फुटवियर में दिशा ने सिल्वर कलर की हाई हील्स पहनी हुई थी.
वहीं निकिता करिज्मा-एंटोनिया ब्रॉन्ज आउटफिट में सुहाना खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सुहाना ने ब्लैक कलर का शिमरी गाउन पहना था और बालों में सिंपल हेयरस्टाइल बनाया हुआ था.
इस हॉल्टर डीप नेक गाउन के साथ सुहाना ने कानों में डायमंड के इयररिंग्स पहने हुए थे .
इस मौके पर दिशा और सुहाना के साथ शनाया कपूर भी वहां मौजूद थी.
शनाया ने इस मौके पर Red Bandeau Crepe मिडी ड्रेस पहनी हुई थी.
शनाया ने ड्रेस के साथ कानों में डायमंड के इयररिंग्स पहने हुए थे.
इसके अलावा शनाया ने हेयरस्टाइल के तौर पर सिंपल पोनीटेल बनाई थी.