28 June, 2022

टाइट्स और क्रॉप टॉप में सुहाना का जलवा

शाहरुख खान की बेटी सुहाना इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं.

VC:viralbhayani

सुहाना चाहकर भी पैपराजी की नजरों से बच नहीं पा रही हैं. हाल ही में उन्हें सलून जाते समय स्पॉट किया गया.

VC:viralbhayani

ग्रे कलर की टाइट्स, ब्लैक क्रॉप टॉप पर सुहाना ने शॉर्ट जैकेट पहना था. 

ब्लैक गॉगल्स और नो मेकअप लुक में वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं.

इससे पहले उन्हें व्हाइट क्रॉप टॉप, टाइट्स और स्लिंग बैग के साथ कैजुअल लुक में देखा गया था.

सुहाना ने अपने बालों को छोटा करा लिया है. शॉर्ट हेयर में वो काफी कूल नजर आ रही हैं.

VC:viralbhayani

फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती सुहाना की कुछ और भी फोटो सामने आ चुकी हैं.

ड्रेस सेंस के साथ-साथ सुहाना अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं.

ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम में सुहाना अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं.

फैशन की खबरें पढ़ें यहां...