बेटी सुहाना खान ने पहनी बोल्ड ड्रेस, शाहरुख ने पहनावे पर किया ये खुलासा


बॉलीवुड एक्टर शाहरुख  खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

हाल ही में सुहाना ने अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनका ग्लैम अवतार नजर आ रहा है.

सुहाना हॉल्टर नैक ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं. इस गाउन के साथ सुहाना ने डायमंड के इयररिंग्स और हाथ में ब्लैक कलर का क्लच बैग कैरी किया हुआ है. 

सुहाना की इन फोटोज पर पापा शाहरुख खाने से कमेंट करते हुए लिखा, काफी खूबसूरत लग रही हो बेबी...घर पर जो तुम पजामा पहनती हो ये उससे बिल्कुल अलग है!!!

बेटी सुहाना के पोस्ट पर शाहरुख खाने के इस कमेंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुहाना अक्सर घर पर पजामा पहनती हैं.

सुहाना को घर पर रहते समय कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद है.

सुहाना की तरह उनकी मां गौरी खान को भी घर में आरामदायक कपड़े पहनना पसंद हैं. इस बात का खुलासा खुद सुहाना ने किया है.

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अपनी मां गौरी खान के बारे में बताते हुए सुहाना ने कहा था कि उन्हें घर पर कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद है.

सुहाना ने बताया, उनकी मां घर पर ब्रिटिश एयरवेज और जेट एयरवेज में मिलने वाले पजामों को हर रोज सोते समय पहनती हैं.